Tuesday 18 April 2017

आदमखोर हत्यारा


पब्लिकेशन - राज कॉमिक
पेज - 32
लेखक - तरुण कुमार वाही

आजकल ज्यादातर हिंदी कॉमिक के चाहने वालों के जुबान पर इस कॉमिक का नाम हैं । हो भी क्यूँ न , राज कॉमिक इस कॉमिक पर वेब फिल्म लाने वाली हैं। ये राज की तरफ से पहली फिल्म होगी तो फैन्स में उत्सुकता तो बनती ही हैं। बहुत से फैन्स ने इस कॉमिक को नहीं पढ़ा होगा तो वो इस कॉमिक को खोज भी रहे हैं लेकिन राज कॉमिक के वेबसाइट पर ये कॉमिक उपलब्ध नहीं हैं न ही उनके बनाये एप्प पर ये कॉमिक हैं , तो इस कॉमिक के बारे में कोई डिटेल फैंस को पता नहीं सिर्फ इसके की ये थ्रिल,हॉरर,सस्पेन्स की कहानी है। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस कहानी के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी शेयर करने का फैसला किया हैं जो की यहाँ मौजूद हैं ।

कहानी - कहानी की शुरुआत होती हैं एक सुन्दर से झील के किनारे बने हट (घर) से जिसका मालिक करण दीवान हैं उसके साथ वहां उसके नौकर और ड्राइवर रहते हैं। एक रात करण दीवान और उसके ड्राइवर को एक रहस्यमयी नकाबपोश मार देता हैं। नौकर करमू जो की वहां पे मौजूद नहीं होता इस कारण से बच जाता हैं। लेकिन पुलिस उसे गुनाहगार न समझ ले इस डर से वो वहां से भाग जाता हैं। करीब एक माह के  बाद पुलिस को इस हत्याकांड के बारे में पता चलता हैं लेकिन उन्हें इस हत्या का कोई सुराग नहीं मिलता। इसके बाद कहानी 15 साल आगे बढ़ जाती हैं जब करण दीवान की बेटी पारुल उसी हट में अपनी छुट्टियां मनाने दोस्तों के साथ आती हैं। और फिर से शुरू होता हैं एक खुनी खेल जिसमें एक एक कर सब मरते चले जाते हैं ।
पारुल और उसके साथी क्या बच पाते हैं नकाबपोश हत्यारे से?
कौन था वो नकाबपोश और क्यों कर रहा था ये हत्याएं? क्या इरादा था उसका?
करण दीवान की फैमिली के ही पीछे क्यों पड़ा हुआ था वो?

इन सब सवालों के जवाब के लिए आपको ये कॉमिक पढ़ना पड़ेगा।

यक़ीनन स्टोरी काफी अच्छी हैं 5/5 रेटिंग देने लायक हैं। डर, दशहत,सस्पेन्स,मस्ती सबका मेलजोल हैं । इंसानी पहलुओं पर भी ध्यान दिया गया हैं और कहानी कुछ सोचने पर मजबूर भी करती हैं (सारा सस्पेन्स इसी टॉपिक पर हैं तो इसे उजागर करना सही नहीं) । अगर इस कहानी को सहीं तरीके से मूवी में उकेरा जाता हैं तो यकीनन मूवी हिट होगी लेकिन ऐसा कई बार देखा गया हैं कि एक बेहतरीन कहानी भी कभी कम बजट या किन्ही और कारणों से उम्मीद के मुताबिक नहीं आ पाती तो उम्मीद करते है RC से ये गलती न हो और वो कहानी को उसी लय के साथ मूवी में दर्शाये और साथ ही कॉमिक के अलावा मूवी में भी अपना खाता खोले।

साथ ही साथ RC को इस कॉमिक को रीप्रिंट भी करना चाहिए ताकि जिन फ़ैन्स ने इस कॉमिक को न पढ़ा हो उन्हें ये बेहतरीन कॉमिक पढ़ने को मिल जाये।

Saturday 15 April 2017

F- पोस्ट

फेनिल कॉमिक्स में प्रकाशित f-पोस्ट 






शोलों की घाटी


पब्लिकेशन - मनोज कॉमिक्स
पेज - 32
मुख्य किरदार - राजकुमार केशव, महाराज चंद्रसेन, महामंत्री शैतानसिंह , शिकारी अजीतपाल
कहानी - राजा महाराजाओं के ऊपर लिखी जाने वाली ज्यादातर कहानियों में राजा के ही कोई विश्वासपात्र मुख्य दुश्मन होते हैं। इस कहानी में भी ऐसा ही हैं। कहानी शुरू होती हैं स्वर्णदीप से जहां के राजा चंद्रसेन है और प्रजा खुशहाल हैं लेकिन महामंत्री राज्य पर अपना अधिकार करना चाहता हैं । एक बार राजा शिकार खेलने जंगल में जाता हैं तो वहां महामंत्री अपने इरादों को अंजाम दे देता हैं जिसमें वो राजा को एक जहरीले नाग से डसवा देता हैं। राजवैद्य जो की महामंत्री के साथ मिला होता हैं कुछ दिन उपचार करने के बाद राजकुमार केशव से कहता हैं कि महाराज को बचाने का एक ही उपाय हैं और वो ये की शोलों की घाटी से काला मोती लेके आया जाये। असल में ये महामंत्री की ही चाल होती हैं जिसमें वो राजकुमार केशव को मरवा देना चाहता हैं। राजकुमार अपने सफर पर निकल पड़ता हैं । इधर महामंत्री राज्य की बागडोर अपने हाथों में लेकर प्रजा पर जुल्म करना शुरू कर देता हैं। राजकुमार केशव को अपने सफर में शिकारी अजीतपाल मिलता हैं , साथ ही उसे ये भी पता चलता हैं कि महामंत्री उसे जान से मरवा देना चाहता हैं । इसके बाद केशव अजीतपाल को महामंत्री का पर्दापाश करने के लिए नगर में भेज देता हैं और खुद आगे के सफर पर निकल पड़ता हैं जहाँ कुछ जंगली उसे मारने की कोशिश करते हैं ।

दो भाग की कहानी का ये पहला भाग हैं जिसमे कहानी के किरदारों और उनका परिचय हैं असल कहानी अगले भाग में शुरू होगी जिसका नाम हैं मौत की घाटी ।


कुछ मुख्य कहानी से जुड़े पेज








Friday 14 April 2017

TRUMP CARD

here some trump card share by TBS planet comic on facebook

Raat

Puppet master

Karma

Flaying jatt



जासूस टोपीचंद के कारनामे

पब्लिकेशन - राज कॉमिक

मुख्य किरदार - जासूस टोपीचंद , पिंटू (रोबोट कुत्ता)

पेज - 32

राज कॉमिक ने अब तक कई कॉमिक करैक्टर पाठकों को दिए हैं उनमे से ही एक हैं जासूस टोपीचंद जिसके कुछ कॉमिक आयी हैं । जासूस टोपीचंद के बारे में आपको डिटेल में अगले अपडेट में बताऊंगा फिलहाल इस कॉमिक के बारे में जान लीजिये । इसमें छोटी-छोटी कहानियों का पुरे 12 कहानी का संग्रह मौजूद हैं जिसमें 11 कहानियां जासूस टोपीचंद के जासूसी पर हैं और एक पेज की कहानी मस्ती के लिए हैं।  आमतौर पर जासूसी कहानियाँ गंभीर होती हैं पर यहाँ पर ये कॉमेडी के रूप में है और कहानी का ट्रीटमेंट भी इसी तरह से हैं पूरी तरह से फनी । इसमें लॉजिक लगाये तो बिलकुल भी मजा न आये और क्योंकि हरेक कहानी 2-3 पेज की हैं तो कब क्यों कैसे जैसे कई सवाल आपके जेहन में आ सकते हैं तो उन्हें भी दरकिनार कर के ही पढ़े। कॉमेडी का अच्छा खासा मात्रा इस कॉमिक में मौजूद हैं जो की आपको बोर नहीं होने देगा।

इस कॉमिक का चित्रांकन भी आपको निराश नहीं करेगा कॉमेडी जासूसी के हिसाब से बढ़िया बनाया गया हैं ।

इसके अलावा पेश हैं आपके लिए एक मजेदार पेज


Thursday 13 April 2017

साहसी सिन्दबाद

पब्लिकेशन - मनोज कॉमिक्स

कहानी सारांश -मनोज कॉमिक्स के द्वारा प्रकाशित किया गया पहला कॉमिक हैं साहसी सिंदबाद। इसमें सिंदबाद नाम के एक नौजवान के अपने जहाजी बेड़े से बिछड़ने और फिर कई रोमांचक कारनामों को अंजाम देते हुए अपने घर बगदाद वापस लौटने के ऊपर कहानी हैं। युँ तो शायद हर कोई सिंदबाद के समुंद्री यात्रा के बारे में जानता होगा पर उसे चित्रों के संग पढ़ने में अलग ही मजा हैं।

Wednesday 12 April 2017

गोजो


नाम : गोजो
पब्लिकेशन : राज कॉमिक्स
निर्माता : तरुण कुमार वाही, प्रताप मुलिक, चंदू, राहुल
प्रथम कॉमिक्स : गोजो
उपाधि : सप्तशक्ति धारक
प्रोफाइल : अग्निलोक का राजकुमार जिसे पृथ्वी की रक्षा के लिए अग्निमंथन द्वारा पृथ्वी पर बुलाया गया
कार्यक्षेत्र : पिंजौरा
व्यवसाय : मानवता की रक्षा
शक्तियां : अग्निमंथन से निकली सात शक्तियां
* संहारक - पत्थर के शरीर वाला जिस पर किसी शस्त्र का असर नहीं होता।
* बिजलिका - बिजली की शक्तियों वाली लड़की।
* गुरुघंटाल - अनोखे मुखौटे वाला जो अपने मुखौटे की शक्ति से किसी भी वस्तु का निर्माण कर सकता है।
* जूडोका - द्वंदयुद्ध का महारथी जो द्वंद में दूसरा वार नहीं करता।
* शाकाल - बाज़ की शक्तियों वाला इंसान।
* तीसरी आँख - प्रलयंकारी तीसरी आँख की शक्ति वाला।
* बिल्लोरा - खतरनाक शिकारी बिल्ली की शक्तियों वाला।
कमजोरी : स्वयं में कोई अनोखी शक्ति नहीं अपनी सप्त शक्तियों पर निर्भर।
मुख्य साथी : सप्तशक्ति, महर्षि तप्तमुखी, मंकोट, किरणिका, ढिंढोरा देव
मुख्य दुश्मन : जघन्या, खूंखार, गोजिला